0

शराब तस्कर को पुलिस ने भेजा जेल: दिल्ली जांच के लिए ले गई थी पुलिस, नही मिल पाए आरोपी, अहम सुराग मिले – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अवैध रूप से मंहगी विदेशी शराब की तस्करी करते पकड़े गए आरोपी पुनीत चचड़ा को पुलिस ने रिमांड खत्म होते ही जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंची थी, जहां पर पुनीत के करीबी शराब तस्करों को तलाशने के लिए सर्चिंग की गई। हाल

.

टीआई उमेश गोल्हानी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया में लगातार आ रही रिपोर्ट के कारण पुनीत के साथी सतर्क हो गए और मौके से भाग गए थे। जिसके कारण वो पुलिस को नहीं मिल पाए थे, ऐसे में पुलिस ने यहां से कुछ सबूत जरूर जुटा लिए है।

बता दे कि छिंदवाड़ा पुलिस ने 19 अक्टूबर को को 3 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ा था। जिसके साथ एक आरोपी पुनीत चचड़ा को भी पकड़ा था।

वीडियों मिले तो होगी कार्रवाई

टीआई ने बताया कि इस मामले को लेकर यदि वीडियो सामने आते है और उसमें कुछ प्रामाणिकता मिलती है तो पुनीत पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि पुनीत को लेकर कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे है, जिसको लेकर पुलिस का कहना है कि इन वीडियो की प्रामाणिकता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Source link
#शरब #तसकर #क #पलस #न #भज #जल #दलल #जच #क #लए #ल #गई #थ #पलस #नह #मल #पए #आरप #अहम #सरग #मल #Chhindwara #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/chhindwara/news/police-sent-the-liquor-smuggler-to-jail-133862809.html