0

शराब नशे में घर में घुसकर तलवार से किया हमला: पारिवारिक विवाद में किया वार, FIR दर्ज – Dewas News

देवास के औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले शंकरगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने दूसरे पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार किया गया।

.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात शंकरगढ़ क्षेत्र में मानसिंह पिता हजारीलाल सिसोदिया उम्र 40 निवासी शंकरगढ़ अपने घर पर ही था। इसी दौरान रात करीब 10 बजे आरोपी बनेसिंह पिता कनीराम चावड़ा निवासी शंकरगढ़ आया और अपशब्द कहने लगा फिर फरियादी के पिता पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया।

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने फरियादी गोपाल पिता मानसिंह कि रिपोर्ट पर आरोपी बने सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पारिवारिक विवाद में किया हमला फरियादी गोपाल ने बताया कि पिताजी सो रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने शराब के नशे में घर आकर पिताजी को तलवार मार दी। रिश्ते में आरोपी घायल का जीजा लगता है।

#शरब #नश #म #घर #म #घसकर #तलवर #स #कय #हमल #परवरक #ववद #म #कय #वर #FIR #दरज #Dewas #News
#शरब #नश #म #घर #म #घसकर #तलवर #स #कय #हमल #परवरक #ववद #म #कय #वर #FIR #दरज #Dewas #News

Source link