0

शराब पीकर घर में घुसे, बेटी के साथ छेड़खानी की: पिता ने रोका तो कुल्हाड़ी से मारा, बचाने पर पूरे परिवार से की मारपीट – Chhatarpur (MP) News

शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में मनचलों का शराब पीकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उसके घर में घुसकर बेटी के साथ छेड़छाड़ की और रोकने पर कुल्हाड़ी, डंडों से मारा। पीड़ित परिवार जिला अस्पताल में भर्ती है।

.

दरअसल, बुद्ध सिंह आदिवासी मंगलवार रात जब अपने में परिवार के साथ खाना खा रहा था तभी उसके पड़ोसी दुनिया आदिवासी और आत्मा आदिवासी शराब के नशे में उसके घर में घुसे और बुद्ध सिंह की बड़ी बेटी रेखा (बदला हुआ नाम) के साथ बदतमीजी और छेड़खानी करने लगे। बुद्ध के रोकने पर दुनिया आदिवासी ने उसके सिर में कुल्हाड़ी मार दी जिससे बुद्ध सिंह अचेत होकर नीचे गिर गया।

बुद्ध सिंह को बचाने की कोशिश करने पर उसकी पत्नी बबलू (40) , बेटी रेखा (बदला हुआ नाम) (25), बेटी हेमन गुड़िया (22) को भी डंडों से पीट दिया। देर रात घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार जारी है।

पीड़ित बुद्ध सिंह आदिवासी

पापा ने मना किया तो हमारे साथ मारपीट की पीड़ित व्यक्ति बुद्ध सिंह नया चंदपुरा का रहने वाला है और फेरी लागाकर सामान बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। उसका कहना है कि दुनिया आदिवासी और आत्मा आदिवासी जान से मारने की धमकी भी देकर गए हैं। बेटी रेखा (बदला हुआ नाम) का कहना है कि ये लोग अक्सर बदतमीजी और छेड़खानी करते हैं। रात में जब पापा ने मना किया तो इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट की।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे का कहना है कि रात में घटना की जानकारी मिली थी। शराब पीने के बाद इन लोगों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती रेखा(बदला हुआ नाम) और उसकी मां बबलू

अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती रेखा(बदला हुआ नाम) और उसकी मां बबलू

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fhe-entered-the-house-after-drinking-alcohol-and-molested-his-daughter-134141734.html
#शरब #पकर #घर #म #घस #बट #क #सथ #छड़खन #क #पत #न #रक #त #कलहड़ #स #मर #बचन #पर #पर #परवर #स #क #मरपट #Chhatarpur #News