रायसेन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा है। एसपी पंकज कुमार पांडेय के निर्देश पर 23 दिसंबर से 10 जनवरी तक चल रहे विशेष अभियान के तहत अब तक 46 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
.
यातायात पुलिस ने 23 से 30 दिसंबर के बीच इन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब 5 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही 30 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए जिला परिवहन कार्यालय को भेजे गए हैं।
जीरो टॉलरेंस की नीति
अभियान के तहत यातायात पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है।
#शरब #पकर #वहन #चलन #वल #लग #पर #कररवई #टरफक #पलस #न #एक #हफत #म #वसल #लख #रपएजरमन #जनवर #तक #जर #रहग #चकग #Raisen #News
#शरब #पकर #वहन #चलन #वल #लग #पर #कररवई #टरफक #पलस #न #एक #हफत #म #वसल #लख #रपएजरमन #जनवर #तक #जर #रहग #चकग #Raisen #News
Source link