0

शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की कार्रवाई: 42 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला, मोटर व्हीकल एक्ट की तहत कार्रवाई – Sehore News

सीहोर में ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। न्यायालय ने सोमवार को इन चालकों पर कुल 42,600 रुपए का जुर्माना लगाया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की ब्रीथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग एवं यातायात पुलिस की सख्त का

.

पुलिस शहर भर में वाहन चेकिंग अभियान चला रखी है, जिसके दौरान पिछले सप्ताह रात में चेकिंग में कुछ वाहन चालकों को नशे में पाया गया। इन वाहनों में स्कूटी (MP37-ZF-2109), मोटरसाइकिल (MP37-MK-5784), पल्सर मोटरसाइकिल (MP37-ZD-0816) और बुलेट मोटरसाइकिल (MP37-MW-0144) शामिल थे।

इन सभी चालकों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया और उन पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। चालकों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन पर जुर्माना लगाया गया।

#शरब #पकर #वहन #चलन #वल #पर #पलस #क #कररवई #हजर #रपए #स #जयद #क #जरमन #वसलमटर #वहकल #एकट #कतहत #कररवई #Sehore #News
#शरब #पकर #वहन #चलन #वल #पर #पलस #क #कररवई #हजर #रपए #स #जयद #क #जरमन #वसलमटर #वहकल #एकट #कतहत #कररवई #Sehore #News

Source link