मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब के साथ सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के ओवरडोज से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान दिव्यांशु कुमार हितैषी के रूप में हुई है जो लखनऊ में एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था। उसकी महिला मित्र दिल्ली की है, जो उस दिन ग्वालियर में थी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 08:00:24 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 10:47:37 AM (IST)
HighLights
- दवा लेने के बाद होने लगी थी घबराहट
- गैलरी में चहलकदमी करते समय हुआ अचेत
- महिला मित्र बोली- बहुत शराब पीता था
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। लखनऊ के रहने वाले एक युवक की ग्वालियर के थाटीपुर स्थित होटल मैक्सन में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक अपनी महिला मित्र के साथ होटल के कमरा नंबर-301 में रुका हुआ था।
यहां पहले तो उसने शराब और सिगरेट पी, इसके बाद कुछ दवा खाई। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह कमरे के बाहर निकल गया। इसी दौरान अचेत होकर गिर पड़ा। अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम में निकला हार्ट फेल
- पुलिस को दवा का जो रैपर मिला है, उसे जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि युवक ने शराब पीने के बाद सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया है।
- वहीं, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट फेल होना बताया है। मौत से पहले उसका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा था। अमूमन नशे और दवा के ओवरडोज से ऐसा होता है।
- मृतक दिव्यांशु पुत्र विनीत कुमार हितैषी एक निजी कंपनी में सेल्स ऑफिसर था। इसी सिलसिले में वह अक्सर ग्वालियर आता रहता था। यहां 13 जनवरी को उसने होटल मैक्सन में कमरा लिया।
- उसकी महिला मित्र दिल्ली की है, जो अभी ग्वालियर में रहती है। रात को महिला मित्र उससे मिलने के लिए होटल में आई। दोनों कमरे के अंदर ही थे। रात में अचानक दिव्यांशु को घबराहट होने लगी।
- यह बात उसने महिला मित्र को बताई तो महिला मित्र ने दरवाजा खोलने के लिए कहा। कमरे के अंदर सिगरेट का धुआं भरा था। वह कमरे के बाहर गैलरी में चहलकदमी करने लगा, अचानक यहां रखी कुर्सी पर बैठ गया।
- कुर्सी पर बैठे-बैठे ही गिर गया तो महिला मित्र चीख पड़ी। होटल स्टाफ भी यहां पहुंच गया, तुरंत पुलिस को भी बुलाया गया। एंबुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यहां भी क्लिक करें – घर में अकेली थी भाभी, चुपके से घुस आया देवर और दिनदहाड़े किया गंदा काम
महिला मित्र बोली- बहुत शराब पीता था
बुधवार को उसके शव का पोस्टमार्टम हुआ। फिर शव स्वजन के सुपुर्द कर दिया। महिला मित्र से थाटीपुर थाना पुलिस की महिला अधिकारी ने पूछताछ की।
उसने बताया कि दिव्यांशु बहुत शराब पीता था। बीती रात भी वह नशे में था। उसने इतनी सिगरेट पी कि पूरे कमरे में धुआं भर गया था। फिर कोई दवा खाई थी। इसके बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने महिला मित्र के बयान दर्ज किए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fgwalior-medicine-to-increase-sex-power-after-alcohol-lucknow-youth-died-in-gwalior-hotel-girlfriend-was-also-with-him-8376878
#शरब #पन #क #बद #खई #थ #सकस #पवर #बढन #क #दव #लखनऊ #क #यवक #क #गवलयर #क #हटल #म #मत #गरलफरड #भ #सथ #थ