आईपीएल 2025 के लिए सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान गुरुवार को कर दिया। रिटेन किए खिलाड़ियों की कुल संख्या 47 रही। इसी बीच पंजाब किंग्स ने सबसे कम खिलाड़ियों को रिटेन किया। उनकी रिटेंशन संख्या सिर्फ दो थी। ऐसा लगता है कि पंजाब किंग्स की टीम अगले सीजन के लिए पूरी तरह से नई टीम बनाना चाह रही है। बता दें कि पंजाब किंग्स ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं था। साल 2014 में आखिरी बार उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लंबे समय से पहले ट्रॉफी का इंतजार कर रही इस टीम ने जिन दो खिलाड़ियों रिटेन किया है, उसमें शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है। शशांक सिंह को उन्होंने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। वह सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें रिटेन किया गया है।
शशांक का दमदार प्रदर्शन
शशांक सिंह ने साल 2024 में खेले गए आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। जहां उन्होंने 164.65 की शानदार स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे। टीम के टॉप रन स्कोरर रहने के कारण पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट को उन्होंने काफी ज्यादा इंप्रेस किया। यही कारण है कि टीम में कई बड़े नाम होने के बाद भी उन्हें रिटेन किया गया है। शशांकि सिंह ने इसी बीच कहा है कि वह साल 2025 में शानदार खेल दिखाकर अपने टीम ओनर के साबित करेंगे ही उनका फैसला सही था।
रिटेन होने पर शशांक ने क्या कहा?
पंजाब किंग्स ने जैसे ही अपने रिटेंशन लिस्ट जारी की शशांक सिंह ने कहा कि मैं फ्रेंचाइजी का आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे फिर से मौका दिया है और मुझ पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने मुझे जो मौका दिया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। अब मेरा काम है कि मैं उन्हें सही साबित करूं। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 की नीलामी में शशांक को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्हें खरीदने के बाद पंजाब किंग्स ने कहा था कि उन्होंने शशांक को गलती से खरीद लिया था। हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि भ्रम की स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि नीलामी सूची में इसी नाम का एक और खिलाड़ी था।
शशांक सिंह को इसके बाद पंजाब किंग्स के लिए खेलने का भी मौका मिला। जहां उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से साबित किया कि वह इस टीम में होने के काबिल हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 29 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने कहा कि बतौर प्रोफेशनल क्रिकेटर आपको अपना शत प्रतिशत देना होता है, तभी आप टीम में हो। पंजाब किंग्स और फैंस ने जिस तरह मुझ पर भरोसा दिखाया है तो अपने प्रदर्शन को दोगुना अच्छा करना मेरी जिम्मेदारी है ताकि हम खिताब के लिए दौड़ में पहुंच सकें।
(PTI Inputs)
यह भी पढ़ें
4 रन बनाकर भी कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करिश्मा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
IND vs NZ: रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप शो जारी, आंकड़ों ने खोल दी पोल
Latest Cricket News
Source link
#शशक #सह #न #सबस #महग #अनकपड #पलयर #बनन #क #बद #दय #बड #बयन #कह #टम #क #मलक #क #करग #सबत #India #Hindi
[source_link