0

शहडोल के धनपुरी-बुढ़ार मार्ग पर कार-बाइक की टक्कर: दो अलग-अलग बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाली में जा गिरे – Shahdol News

शहडोल के एक धनपुरी-बुढ़ार मार्ग पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह नाली में जा गिरे। बाइक सवार दोनों व्यक्तियों को चोट आई है। सड़क पर गलत साइड से आ रहे कार चालक की ठोकर से दो अलग-अलग बाइक सव

.

जानकारी के मुताहबिक सफेद रंग की कार धनपुरी से बुढार की ओर आ रही थी, जबकि बाइक क्रमांक एमपी 65एमए 7634 में सवार दो व्यक्ति बुढार से धनपुरी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नरगड़ा बैरियर के आगे कार अनियंत्रित होकर गलत साइड आ गयी और तभी सामने से आ रहे दो बाइक सवारों को कार से ठोकर लग गई । इनमें से एक बाइक में सवार दोनों व्यक्ति गाड़ी से गिरते ही नाली में जा गिरे। वहीं पीछे आ रही एक अन्य बाइक सवार को भी हलकी चोट आई है।

नाली में गिरे दोनों व्यक्तियों को लोगों ने बाहर निकाला

नाली में गिरे दोनों व्यक्तियों को लोगों ने बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद कार चालक को थाने ले जाया गया। बाइक सवार घायल अनूपपुर के रहने वाले बताए जा रहें है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

#शहडल #क #धनपरबढर #मरग #पर #करबइक #क #टककर #द #अलगअलग #बइक #सवर #अनयतरत #हकर #नल #म #ज #गर #Shahdol #News
#शहडल #क #धनपरबढर #मरग #पर #करबइक #क #टककर #द #अलगअलग #बइक #सवर #अनयतरत #हकर #नल #म #ज #गर #Shahdol #News

Source link