ब्यौहारी वन परिक्षेत्र में लगातार हाथियों का मूवमेंट जारी है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। वन विभाग भी लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है। हाथी BTR और STR के बफर जोन से निकलकर रात में गांवों में घुसते हैं और दिन होते ही वापस जंगल चले जात
.
बीती रात ब्यौहारी के आखेटपुर, सरवाही, बोचरो, बनासी में पिछले 10 दिनों से 20 जंगली हाथियों का झुंड उत्पात मचा रहा है। जिससे अब ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
आखेटपुर के रहने वाले भीमसेन ने बताया कि रविवार रात 8 बजे हाथियों का झुंड उनके घर पहुंचा और घर के सामने लगी बाड़ी को तोड़फोड़ करते हुए घर के आंगन में रखी धान को हाथी खा गए। बची हुई धान को नष्ट कर आगे बढ़ गए है। जिससे किसान का काफी नुकसान हुआ है।
रात के समय जंगल से निकलकर गांव की ओर पहुंच रहा हाथियों का झुंड।
पंप और पाइप भी तोड़ गए हाथी
बोचरो और बनासी गांव में खेतों की सिंचाई के लिए किसानों ने पंप के पाइप बिछा रखे थे, जिसे हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया है। जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है। गांव के आसपास के कई घरों में हाथियों ने यह तोड़फोड़ मचाई है,जिससे लोगों में काफी गुस्सा फूट पड़ा है।
ग्रामीण आक्रोश में कर रहे विरोध
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने बताया कि गांव के लोगों में काफी दहशत का माहौल है। लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि जंगली हाथियों को जल्द से जल्द यहां से रेस्क्यू कर जंगल ले जाया जाए नहीं तो ग्रामीण अब आंदोलन करेंगे।
नुकसान का मुआवजा देंगे
एसडीओ रेशम सिंह धुर्वे से जब इस संबंध में बात की गई तो उनका कहना है कि पिछले कई दिनों से यहां 20 जंगली हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। टीम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं, वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। किसानों के धान व गन्ने की फसल को नुकसान हुआ है मुआवजे की प्रक्रिया करवाई जा रही है।
#शहडल #क #बयहर #कषतर #म #फर #हथय #क #मवमट #गरमण #क #घर #म #रख #फसल #खई #खत #म #लग #पप #और #पइप #क #भ #नकसन #पहच #Shahdol #News
#शहडल #क #बयहर #कषतर #म #फर #हथय #क #मवमट #गरमण #क #घर #म #रख #फसल #खई #खत #म #लग #पप #और #पइप #क #भ #नकसन #पहच #Shahdol #News
Source link