शहडोल के सोहागपुर थाना क्षेत्र के गोरतरा तालाब टोला में रविवार को कैंसर से पीड़ित 25 वर्षीय नवविवाहिता सावित्री बैगा ने रविवार दोपहर को अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
.
घटना उस समय की है जब सावित्री के पति सुमन बैगा और उनकी पुत्री किसी काम से घर से बाहर गए थे। महिला ने इस दौरान कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और छत में लगे पाइप से फांसी लगा ली। जब पति-बेटी घर लौटे तो दरवाजा बंद मिला। काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो पति ने छत की अल्बेस्टर सीट तोड़कर अंदर झांका तो सावित्री फांसी के फंदे में लटक रही है।
परिजनों के अनुसार, सावित्री पिछले 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थी। बीमारी के कारण वह गंभीर मानसिक तनाव में थी और पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 के आरक्षक मनोज और पायलट प्रदीप तिवारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#शहडल #कसर #स #पड़त #महल #न #क #आतमहतय #पतबट #क #बहर #जन #क #बद #घर #म #लगई #फस #Shahdol #News
#शहडल #कसर #स #पड़त #महल #न #क #आतमहतय #पतबट #क #बहर #जन #क #बद #घर #म #लगई #फस #Shahdol #News
Source link