0

शहडोल: फोटो ने खोला अवैध हथियारों का राज: कल्याणपुर में दहशत फैला रहे बदमाश को पकड़ा; दो और आरोपी आए गिरफ्त में – Shahdol News

मोबाइल में रिवाल्वर और कट्टे की फोटो खींचकर रखना अपराध करने वाले युवकों को महंगा पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने शनिवार की दोपहर कल्याणपुर के पास शातिर बदमाश मजहर खान को संस्कृति महाविद्यालय के पास चाकू लहराते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने जब मजहर का मोबाइल

.

पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसके बाद पुलिस ने शनिवार की देर शाम तक इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तीन राउंड पिस्टल, रिवाल्वर, बटनदार चाकू और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है।

कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस ने राज उर्फ मजहर खान सहित अनुज रूफ अंशू सोनी व आलिम खान को गिरफ्तार किया है। मजहर खान कल्याणपुर संस्कृति महाविद्यालय के पास चाकू लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। तभी स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सबसे पहले उसे हिरासत में लिया।

आरोपियों के पास से पुलिस ने जब्त किए हथियार।

अपराधियों ने खोला एक दूसरे के राज

टीई राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि जब मजहर के मोबाइल में अवैध हथियारों की फोटो को देखा तब पूछताछ के दौरान उसने बताया कि यह हथियार उसे अंशू सोनी और आलिम खान के पास से मिला है। ये दोनों अवैध हथियार को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

तीनों के पास से बरामद हुआ हथियार मजहर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर अंशू सोनी को पकड़ा, जिसके पास से एक रिवाल्वर बरामद हुआ। अंशु सोनी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसे ये रिवाल्वर आलिम खान ने दिया था। अंशू की सूचना पर शहडोल पुलिस ने आलिम खान को पकड़ा। जिसके पास से एक पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। मजहर खान आलिम के खिलाफ पूरे में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है।

आरोपियों से पूछताछ जारी कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पास से रिवाल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जब्त किए। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों से कड़ाई के साथ पूछताछ की जा रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2Fshahdol-photo-reveals-the-secret-of-illegal-weapons-134237152.html
#शहडल #फट #न #खल #अवध #हथयर #क #रज #कलयणपर #म #दहशत #फल #रह #बदमश #क #पकड #द #और #आरप #आए #गरफत #म #Shahdol #News