शहडोल में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार को दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पहली घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के देवरीडोल गांव में हुई। जहां ट्रैक्टर से गिरने के कारण राजेश विश्वकर्मा (30) की मौत हो गई। राजेश ट्रैक्टर में सवार होकर घर जा रहे थ
.
दूसरी घटना जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के सेमरा पेट्रोल पंप के पास हुई। कन्नड़ी निवासी रिंकू सिंह गोंड बाइक से बाजार जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से ट्रक चालक फरार मिला। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।
#शहडल #म #अलगअलग #सडक #हदस #म #द #यवक #क #मत #बयहर #म #टरकटर #स #गर #वरषय #यवक #जयसहनगर #म #टरक #न #बइक #सवर #क #कचल #Shahdol #News
#शहडल #म #अलगअलग #सडक #हदस #म #द #यवक #क #मत #बयहर #म #टरकटर #स #गर #वरषय #यवक #जयसहनगर #म #टरक #न #बइक #सवर #क #कचल #Shahdol #News
Source link