शहडोल के केशवाही पुलिस ने रविवार को रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक बिना नंबर का महिंद्रा ट्रैक्टर जब्त किया है। ट्रैक्टर के चालक और मलिक को पुलिस ने इसमें आरोपी बनाया है। रविवार को कठना नदी से अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था, तभी पुलिस ने पकरिया
.
चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि
जब्त हुआ ट्रैक्टर महिंद्रा कंपनी का है, जिसमें नंबर अंकित नहीं था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है। चालक पारस केवट पिता मिठाई लाल केवट (24) और विष्णु कांत शुक्ला पिता शंकर दयाल शुक्ला वाहन मालिक पर खनिज अधिनियम का अन्य धारा पर मामला दर्ज किया गया है।
पकड़े गए चालक ने बताया कि वह पास में स्थित कठना नदी से अवैध रेत लेकर विक्रय करने नगर की ओर आ रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। वाहन मालिक के कहने पर वह यह कर रहा था। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी आशीष झारिया के साथ प्रधान आरक्षक महेश पटेल, आरक्षक गणेश औप नगर रक्षा समिति के मोहम्मद सैफ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshahdol%2Fnews%2Fpolice-seized-a-tractor-loaded-with-illegal-sand-in-shahdol-134087495.html
#शहडल #म #अवध #रत #स #भर #टरकटर #क #पलस #न #पकरय #गव #म #कठन #नद #स #ह #रह #थ #रत #क #खनन #Shahdol #News