0

शहडोल में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मजदूर की मौत: गाड़ी के ऊपर बैठा था, झटका लगने से नीचे आ गया – Shahdol News

शहडोल के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हाे गई। घटना बुधवार शाम 7 बजे की है।

.

थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड थी। ट्रॉली के ऊपर मजदूर धुनु वर्मन (32) बैठा हुआ था। भटीगंवा के चुंदी नदी से ट्रैक्टर को निकालते समय वह अनियंत्रित हो गया और ट्रॉली में बैठा मजदूर धुनु बर्मन गिरने के बाद ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। घटना के बाद चालक ने ट्रैक्टर रोका और उसमें बैठे अन्य मजदूर भी नीचे उतरे। चक्के के नीचे दबे धुनु को निकालने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि जयसिंह नगर पुलिस की शह पर यह रेत का काला कारोबार चलता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जाती और रात-दिन यहां से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जाता है।

#शहडल #म #टरकटरटरल #क #नच #दबन #स #मजदर #क #मत #गड़ #क #ऊपर #बठ #थ #झटक #लगन #स #नच #आ #गय #Shahdol #News
#शहडल #म #टरकटरटरल #क #नच #दबन #स #मजदर #क #मत #गड़ #क #ऊपर #बठ #थ #झटक #लगन #स #नच #आ #गय #Shahdol #News

Source link