घर से परीक्षा देने के लिए निकली दसवीं की छात्रा लापता हो गई है। परिजनों ने बुधवार को बुढ़ार थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है।
.
पुलिस के मुताबिक, बुढ़ार के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा एग्जाम देने के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे घर से निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजन उसकी तलाश करने लगे। जब छात्रा का कहीं पता नहीं लगा तो बुधवार को थाने में शिकायत की। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर सेल से मदद ले रहे
सब इंस्पेक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि साइबर सेल से मदद ली जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी गई है। छात्रा की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा। स्कूल में पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। साथी छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है।
#शहडल #म #परकष #दन #नकल #10व #क #छतर #क #अपहरण #परजन #न #बढर #थन #म #शकयत #क #पलस #जच #म #जट #Shahdol #News
#शहडल #म #परकष #दन #नकल #10व #क #छतर #क #अपहरण #परजन #न #बढर #थन #म #शकयत #क #पलस #जच #म #जट #Shahdol #News
Source link