भाजपा ने शहडोल में पहली बार महिला जिला अध्यक्ष की घोषणा की है। जिला चुनाव अधिकारी अरुण द्विवेदी ने रायसेन की चुनाव अधिकारी रहीं अमिता चपरा के नाम का एलान किया। इस संगठन पर्व में अमिता चपरा को रायसेन की चुनाव अधिकारी बनाया था।
.
अमिता का राजनीतिक सफर जबलपुर में विद्यार्थी परिषद से शुरू हुआ। इस दौरान अमिता विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय और प्रांतीय कार्यकारिणी में शामिल रहीं। इसके बाद तत्कालीन युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा की राष्ट्रीय टीम में भी रहीं। वहीं अमिता संगठन में उमा भारती की टीम में भी काम कर चुकी हैं। मध्य प्रदेश भाजपा में अमिता की एंट्री महिला मोर्चा के माध्यम से हुई। तत्कालीन महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रही सुधा मलैया के टीम में अमिता चपरा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य रही हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रभात झा की टीम में अमिता प्रदेश मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।
दो बार रहीं राज्य महिला आयोग की सदस्य
मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं। उन्होंने अमिता चपरा को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अमिता को दोबारा राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया था।
महिला वित्त विकास निगम की थीं अध्यक्ष
तत्कालनीन शिवराज सरकार में अमिता चपरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देते हुए महिला वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा अमिता चपरा भोपाल ग्रामीण और पिछले चार साल से नरसिंहपुर भाजपा की संगठन प्रभारी के तौर पर कार्य कर रहीं थीं।
#शहडल #म #पहल #बर #महल #बन #भजप #जलधयकष #अमत #चपर #क #मल #कमन #महल #वतत #वकस #नगम #क #अधयकष #रह #चक #Shahdol #News
#शहडल #म #पहल #बर #महल #बन #भजप #जलधयकष #अमत #चपर #क #मल #कमन #महल #वतत #वकस #नगम #क #अधयकष #रह #चक #Shahdol #News
Source link