शहडोल जिले की अमलाई पुलिस ने एक पिकअप से 2021 लीटर शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में 15 लाख रुपए से अधिक का माल जब्त किया गया है।
.
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल से एक पिकअप में शराब की तस्करी हो रही है। पुलिस ने ओपीएम इलाके में नाकेबंदी कर गाड़ी को पकड़ा। पिकअप से 1166 लीटर अंग्रेजी शराब और 855 लीटर बियर बरामद हुई है। जब्त सामान की कीमत 6 लाख रुपए से ज्यादा है।
बरगवा भेजी जा रही थी शराब
पकड़े गए ड्राइवर सुनील दास ने बताया कि शराब शहडोल के सुनील सिंह ने लोड करवाई थी। इसे बरगवा भेजा जाना था। वाहन में मौजूद परिचालक नाकेबंदी देखकर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। अवैध शराब तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। आरोपी के साथियों पर भी कार्रवाई होगी।
#शहडल #म #पकअप #म #लटर #अवध #शरब #जबत #लख #क #समन #बरमद #अमलई #पलस #न #डरइवर #क #कय #गरफतर #Shahdol #News
#शहडल #म #पकअप #म #लटर #अवध #शरब #जबत #लख #क #समन #बरमद #अमलई #पलस #न #डरइवर #क #कय #गरफतर #Shahdol #News
Source link