शहडोल जिले में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक किसान ने जान दे दी। बुढ़ार थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर को जयलाल सिंह गोंड़ के बेटे उदयराज सिंह (21) की बाइक से दस्सी यादव नामक महिला घायल हो गई थी।
.
महिला के परिजनों ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर इलाज के नाम पर तीन बार में कुल 51,200 रुपए वसूले। पहले 11,200 रुपए, फिर दो बार 20-20 हजार रुपए की मांग की। जयलाल को यह राशि अपनी पत्नी के गहने बेचकर चुकानी पड़ी।
3 जनवरी को आरोपी पुरुषोत्तम यादव, मंडल उर्फ अनीष यादव और अंकित यादव ने जयलाल के घर जाकर 5 लाख रुपए की मांग की। गाड़ी न लौटाने और जान से मारने की धमकी दी। इस मानसिक प्रताड़ना से टूटे जयलाल ने अगले दिन 4 जनवरी को आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने परिजनों के बयान, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बैंक ट्रांजेक्शन के आधार पर मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम यादव (35) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। बुढार थाना प्रभारी संजय जायसवाल के अनुसार मामले की जांच चल रही है।
#शहडल #म #बलकमलग #स #परशन #कसन #न #क #आतमहतय #बट #क #बइक #स #महल #घयल #हई #थ #इलज #करन #लख #मग #थ #Shahdol #News
#शहडल #म #बलकमलग #स #परशन #कसन #न #क #आतमहतय #बट #क #बइक #स #महल #घयल #हई #थ #इलज #करन #लख #मग #थ #Shahdol #News
Source link