0

शहडोल में मवेशियों की तस्करी करते दो ट्रक जब्त: पायलटिंग में लगी कार भी पकड़ाई, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार – Shahdol News

शहडोल में गुरुवार को पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मवेशियों से भरे दो ट्रकों को जब्त किया है। तस्करी में पायलटिंग करने वाली एक कार भी पकड़ी गई है। कार में सवार दो आरोपी समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो ट्रकों म

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि बुढार की ओर से दो ट्रक में मवेशी लोड ट्रक शहडोल से होकर गुजरने वाले है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर सोहागपुर थाना के पास हाइवे पर मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को रोका। वाहनों की जांच करने पर उसमें मवेशी लोड पाए गए। चालकों से मवेशियों के परिवहन से संबंधित वैध दस्तावेज की मांग की गई। जिस पर चालकों ने मौके पर किसी भी प्रकार का दस्तावेज पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया। पुलिस ने मवेशियों से लोड दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया। साथ ही एक अल्टो कार भी जब्त की गई। जिसमें दो लोग सवार थे। इस प्रकार ट्रक और कार में सवार कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उक्त ट्रकों में से एक ट्रक मवेशी विजयराघवगढ़ और दूसरे ट्रक में लोड मवेशी सतना ले जाया जाना था। उक्त मवेशी अनूपपुर जिले के कोतमा, लहसुई और लफदा से लोड किए गए थे।

इस कार्रवाई में यातायात उप पुलिस अधीक्षक मुकेश दीक्षित के अलावा सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, आरक्षक संजय उपाध्याय, पवन परमार और पायलट डाबी का योगदान रहा।

#शहडल #म #मवशय #क #तसकर #करत #द #टरक #जबत #पयलटग #म #लग #कर #भ #पकड़ई #पलस #न #आरपय #क #कय #गरफतर #Shahdol #News
#शहडल #म #मवशय #क #तसकर #करत #द #टरक #जबत #पयलटग #म #लग #कर #भ #पकड़ई #पलस #न #आरपय #क #कय #गरफतर #Shahdol #News

Source link