0

शहडोल में रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई: केशवाही पुलिस ने झिरिया में एक ट्रैक्टर किया जब्त, चालक को आधा किलोमीटर दूर खदेड़कर पकड़ा – Shahdol News

शहडोल में अवैध रेत के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। केशवाही पुलिस ने शुक्रवार को झिरिया से रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है।

.

चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि सूचना पर झिरिया से एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया गया है। जिसमें अवैध रेत लोड है। हमें जब सूचना लगी तब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां झिरिया में अवैध रेत लोड कर ट्रैक्टर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने वाहन चालक को खदेड़ कर आधा किलोमीटर दूर से पकड़ लिया। पकड़े गए चालक ने अपना नाम गुड्डा बैगा बताया है।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गांव की ही एक स्थानीय नदी से यह अवैध रेत लोड कर परिवहन कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में चालक गुड्डा बैगा और वाहन मालिक नवीन रजक के खिलाफ खनिज अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

#शहडल #म #रत #क #अवध #परवहन #क #खलफ #कररवई #कशवह #पलस #न #झरय #म #एक #टरकटर #कय #जबत #चलक #क #आध #कलमटर #दर #खदडकर #पकड #Shahdol #News
#शहडल #म #रत #क #अवध #परवहन #क #खलफ #कररवई #कशवह #पलस #न #झरय #म #एक #टरकटर #कय #जबत #चलक #क #आध #कलमटर #दर #खदडकर #पकड #Shahdol #News

Source link