शहडोल के करकटी गांव में एक मिनी ट्रक में आग लग गई। ट्रक में पेपर मिल अमलाई से लकड़ी का छिलका लोड किया गया था, जिसे भिलाई ले जाया जा रहा था। घटना रविवार सुबह की है।
.
रायपुर निवासी ड्राइवर अशोक सिंह ने बताया कि करकटी गांव के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन में आग लगी थी। ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुआ। उसने कूदकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों ने डायल 100 को सूचना दी। खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लकड़ी के छिलके की वजह से आग काबू में नहीं आ सकी।
धनपुरी से दमकल वाहन पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन जलकर राख हो चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#शहडल #म #शरट #सरकट #स #मन #टरक #म #आग #पपर #मल #स #भलई #ज #रह #वहन #जलकर #रख #डरइवर #न #कदकर #बचई #जन #Shahdol #News
#शहडल #म #शरट #सरकट #स #मन #टरक #म #आग #पपर #मल #स #भलई #ज #रह #वहन #जलकर #रख #डरइवर #न #कदकर #बचई #जन #Shahdol #News
Source link