शहडोल जिले में आदिवासी छात्रावास के छात्रों को कड़कड़ाती ठंड में देर रात हॉस्टल से बाहर करने के मामले में हॉस्टल के अधीक्षक और नशेड़ी चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल आदिवासी छात्रावास के छात्रों कड़कड़ाती ठंड में हॉस्टल के चौकीदार हॉस्टल के छ
.
मामले की जानकारी लगने पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने हॉस्टल का निरीक्षण किया। इस दौरान हॉस्टल के अधीक्षक पन्ना लाल सिंह और चौकीदार दिनेश प्रसाद बैगा की लापरवाही मानते हुए निलंबित कर दिया है।
इस पूरे मामले आदिवासी विकास विभाग शहडोल के असिस्टेंट कमिश्नर आनंद राय सिन्हा का कहना है कि मामले की जानकारी लगने पर ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को भेज कर मामले की जांच कराई। जिसके बाद चपरासी और हॉस्टल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें…
शहडोल में चौकीदार ने शराब पीकर मचाया उत्पात
शहडोल के गोहपारु ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भर्री स्थित बरदौहा आदिवासी छात्रावास में बीती रात चौकीदार ने जमकर हंगामा मचाया। मजबूरन बच्चों को हॉस्टल से निकालकर चुहिरी गांव में स्थिति हॉस्टल में शिफ्ट किया गया। कड़कड़ाती ठंड में बच्चों को चुहिरी के हॉस्टल में जमीन में सोकर रात गुजारनी पड़ी। पूरी खबर पढ़ें…
#शहडल #म #हसटल #वरडन #और #चकदर #ससपड #हगम #क #बद #छतर #क #हसटल #स #बहर #नकलन #क #ममल #म #एसस #टरइबल #न #क #कररवई #Shahdol #News
#शहडल #म #हसटल #वरडन #और #चकदर #ससपड #हगम #क #बद #छतर #क #हसटल #स #बहर #नकलन #क #ममल #म #एसस #टरइबल #न #क #कररवई #Shahdol #News
Source link