जैतपुर एसडीएम ने शनिवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी ली। कुछ पंचायतों में लापरवाही मिलने पर एसडीएम अमृता गर्ग ने पंचायत कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई ह
.
एसडीएम गर्ग ग्राम पंचायत खैरहनी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लोगों से चर्चा करते हुए जाति प्रमाण पत्र, खाद्यान्न, ई-केवाईसी और आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित होने की जानकारी ली।साथ ही उन्होंने कहा- जिन लोगों के जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड न बने हो तो वे अपना जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनवा लें।
सभी का बनाएं जाति प्रमाण पत्र
निरीक्षण के दौरानएसडीएम ने सचिव, रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र लोगों के जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। सचिव से ग्राम पंचायत खैरहनी में बनाए गए जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-केवाईसी सहित अन्य किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
#शहडल #म #SDM #न #कय #पचयत #क #औचक #नरकषण #जच #क #दरन #कमय #मलन #पर #सचव #क #लगई #फटकर #Shahdol #News
#शहडल #म #SDM #न #कय #पचयत #क #औचक #नरकषण #जच #क #दरन #कमय #मलन #पर #सचव #क #लगई #फटकर #Shahdol #News
Source link