0

शहपुरा में पत्नी ने की थी पति की हत्या: महिला के प्रेमी ने दिया था साथ, शराब पीने से परेशान होकर रची साजिश – Dindori News

पुलिस हत्या की आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

शहपुरा पुलिस ने बुधवार को एक हत्या का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। घुंडीसरई गांव के 32 वर्षीय हेमराज की 14 मार्च को हुई मौत के मामले में यह कार्रवाई की गई है।

.

थाना प्रभारी अनुराग जामदार के अनुसार, शुरू में परिजनों को बताया गया था कि हेमराज की मौत अत्यधिक शराब पीने से हुई है। पुलिस को जांच के दौरान कुछ संदेह हुआ। इस पर पत्नी कतिया बाई और उसके प्रेमी बसंत मरावी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में दोनों ने अपने प्रेम संबंध को स्वीकार किया। कतिया ने बताया कि वह पति के शराब पीने की आदत से परेशान थी। घटना वाले दिन दोनों जबलपुर से लौटकर बसंत मरावी के घर रुके। मौका देखकर दोनों ने हेमराज की हत्या कर दी। फिर परिजनों को बताया कि उनकी मौत ज्यादा शराब पीने से हुई है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक मनीराम मरावी, एएसआई रुक्मणि पारी, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, जमुना सिंह, आरक्षक अभिषेक पांडे, लोकेंद्र भदौरिया, गोविंद चौरे और दीपक वर्मा सहित पूरी टीम मौजूद रही।

#शहपर #म #पतन #न #क #थ #पत #क #हतय #महल #क #परम #न #दय #थ #सथ #शरब #पन #स #परशन #हकर #रच #सजश #Dindori #News
#शहपर #म #पतन #न #क #थ #पत #क #हतय #महल #क #परम #न #दय #थ #सथ #शरब #पन #स #परशन #हकर #रच #सजश #Dindori #News

Source link