शहरकाजी से चर्चा करते आईजी, कलेक्टर व एसपी।
फाग उत्सव (धुलेंडी) और रमजान माह की जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण खंडवा में अलर्ट है। होलिका दहन के तत्काल बाद शहर में 500 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जो चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। रहा सवाल असामाजिक तत्वों का, पुलिस ने ऐसे 49 ग
.
एक दिन पहले इंदौर आईजी अनुराग ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेकर निर्देश दिए कि भगवा-हरे झंडों को नुकसान न हो। फाग उत्सव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैगमार्च निकाला। आईजी ने शहरवासियों से अपील की कि हर धर्म का व्यक्ति एक-दूसरे के त्यौहार का सम्मान करें। आपसी सौहार्द्र से त्यौहार मनाएं। शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।
आईजी बोले- भगवा व हरे रंग के झंडों की करें सुरक्षा
आईजी अनुराग ने कहा कि जिला संवेदनशील है। यहां सुरक्षा को थोड़ी सी भी चूक ना हो। भगवा व हरे रंग के झंडे उत्सव से पहले या तो उन्हें निकाल दें या फिर उनकी सुरक्षा करें। जुमे की नमाज भी उसी दिन है इसीलिए मुस्लिम समुदाय अपने घर के पास वाली मस्जिद में नमाज पढ़ें। अन्य दूसरी जगह न जाए। रंग खेलते समय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न हो। मनचलों पर सख्ती बरतें। मस्जिद में नमाज के समय अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाए।
शहरकाजी ने कहा- शांति-सद्भाव से मनाएं अपने पर्व
शहरकाजी सैय्यद निसार अली ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहरवासियों ने हमेशा शांति का परिचय दिया है। बात जुमे की नमाज और होली की है तो दोनों अलग-अलग पर्व है। ज्यादातर मस्जिदें मुस्लिम बहुल इलाकों में है। समाजजन से अपील की है कि घर के नजदीक वाली मस्जिद में ही जुमे की नमाज अदा करें। साथ ही अनावश्यक रूप से चौराहों तरफ ना जाए। सभी अपने-अपने पर्व को शांति, सद्भाव के साथ मनाएं।
#शहरकज #बल #शत #सदभव #स #मनए #परव #आईज #न #कह #भगव #हर #झड #क #सरकष #कर #गड #जल #भज #पर #बडओवर #Khandwa #News
#शहरकज #बल #शत #सदभव #स #मनए #परव #आईज #न #कह #भगव #हर #झड #क #सरकष #कर #गड #जल #भज #पर #बडओवर #Khandwa #News
Source link