नवरात्र पर्व को लेकर शहर में 50 से अधिक स्थानों पर दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं। इनमें भदोरिया की खिड़की के पास विराजित की गई मां काली की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हैं। शाम होते ही हजारों की संख्या में देवी भक्त अपने परिवार के साथ मां काली के दर्शन के
.
इधर नवरात्रि पर्व पर महिलाओं और बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दतिया में महिला पुलिस स्कूटी से पेट्रोलिंग कर रही है। एसडीओपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि नवरात्र पर्व को लेकर शहर में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम, दुर्गा पंडाल, गरवा कार्यक्रम और धार्मिक स्थलों पर अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में महिला और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से निरंतर पेट्रोलिंग करने महिला दस्ता को बनाया गया है। दतिया शहर में उक्त दस्ते में दो स्कूटी और एक अतिरिक्त चार पहिया वाहन में 10 से अधिक महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनके अलावा शहर के पुलिस थानों के पुलिस के साथ अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।
#शहर #म #स #अधक #दरग #पडल #सज #भदरय #क #खडक #पर #वरज #मन #कल #मत #आकरषक #क #कदर #datia #News
#शहर #म #स #अधक #दरग #पडल #सज #भदरय #क #खडक #पर #वरज #मन #कल #मत #आकरषक #क #कदर #datia #News
Source link