0

शहर में RSS का युवा पथ संचलन निकला: कदमताल करते हुए निकले स्वयंसेवक, जगह-जगह हुआ स्वागत – Dewas News

शहर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का युवा पथ संचलन निकाला गया। स्थानीय सयाजीद्वारा से प्रारंभ हुआ पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ वापस सयाजीद्वार पर समाप्त हुआ। शहर में कई जगह पथ संचलन का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया गया। पथ संचलन

.

संचलन के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय शारीरिक दल सदस्य रामचन्द्र रहे। सेंट्रल इंडिया एकेडमी के संचालक चरणजीत सिंह अरोरा मुख्य अतिथि रहे और देवास नगर के संघचालक राजेश अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

हिन्दू की विजय, मानवता की विजय है- रामचन्द्र

मुख्य वक्ता ने युवा स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को श्रेष्ठ भारत और सम्पन्न भारत का निर्माण करना है। इसके लिए व्यक्तित्व निर्माण का क्रम सदैव जारी रखना है। उन्होंने आगे कहा कि परिस्थितियां जैसी भी हो, हमे विजय होना है, क्योंकि हिन्दू की विजय, मानवता की विजय है, भारत की विजय है, विश्व की विजय है। भारत की प्रवृत्ति स्वयं के साथ विश्व को भी सुखी रखने की है। हमने कोरोना की वैक्सीन बनाई और विश्व के स्वास्थ चिंता की। विश्व आज भारत की संस्कृति, कुटुंब व्यवस्था, नागरिक अनुशंसा का अनुसरण करने कि लिए लालायित है।

#शहर #म #RSS #क #यव #पथ #सचलन #नकल #कदमतल #करत #हए #नकल #सवयसवक #जगहजगह #हआ #सवगत #Dewas #News
#शहर #म #RSS #क #यव #पथ #सचलन #नकल #कदमतल #करत #हए #नकल #सवयसवक #जगहजगह #हआ #सवगत #Dewas #News

Source link