नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी YU7 को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। यह कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है, जो शाओमी SU7 सेडान पर बेस्ड है। कंपनी का दावा है कि YU7 एक बार फुल चार्ज करने पर 830 किलोमीटर चलेगी और इसकी टॉप स्पीड 253kmph है।
कंपनी का कहना है कि यह इलेक्ट्रिक SUV जुलाई-2025 तक चीन के मार्केट में बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएगी। शाओमी शुरुआती दो से तीन साल तक इसे चाइनीज मार्केट में ही सेल करेगी। इसके बाद इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट कर बेचा जाएगा। ये टेस्ला मॉडल Y को टक्कर देगी।
Source link
#शओम #क #पहल #इलकटरक #एसयव #YU7 #रवल #फल #चरज #करन #पर #830km #चलग #टप #सपड #253kmph #टसल #मडल #स #मकबल
2024-12-11 18:02:19
[source_url_encoded