0

शाजापुर की लड़की इंदौर के ईंट भट्टे से मिली: पुलिस की दो टीमों ने अपहृत नाबालिग को खोजा; कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे बयान – shajapur (MP) News

शाजापुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को अपहरण के बाद इंदौर से बरामद कर लिया है।

.

कोतावली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि मामला 3 जून 2024 का है। जब कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति किसी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने तुरंत धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने दो टीमें गठित कीं, जिन्हें उदयपुर (राजस्थान) और इंदौर भेजा गया। पुलिस टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह मेहता, देवेंद्र सिंह सेंगर, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। 16 फरवरी 2025 को टीम ने इंदौर के महादेव नगर स्थित एक ईंट भट्टे से लड़की को बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी ने ने बताया कि लड़की के बयान न्यायालय में धारा 164 सीआरपीसी के तहत दर्ज किए जाएंगे। जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सफल ऑपरेशन में कोतवाली पुलिस टीम के साथ-साथ साइबर टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।

#शजपर #क #लडक #इदर #क #ईट #भटट #स #मल #पलस #क #द #टम #न #अपहत #नबलग #क #खज #करट #म #दरज #करए #जएग #बयन #shajapur #News
#शजपर #क #लडक #इदर #क #ईट #भटट #स #मल #पलस #क #द #टम #न #अपहत #नबलग #क #खज #करट #म #दरज #करए #जएग #बयन #shajapur #News

Source link