0

शाजापुर; कुंए में गिरने से दो हिरणों की मौत: वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से किया रेस्क्यू; पोस्टमॉर्टम के बाद किया दाह संस्कार – shajapur (MP) News

हिरणों का रेस्क्यू करते वनकर्मी।

शाजापुर जिले के ग्राम पाड़ला के कुएं में डूबने से दो हिरणों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से हिरणों को बाहर निकालकर उनका दाह संस्कार किया।

.

घटना शनिवार रात की है। रविवार को दोपहर के समय कुछ लोग कुएं के पास पहुंचे तो उन्होंने दो हिरणों को देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गांव के चौकीदार को दी। जिन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी।

इस पर वन विभाग से डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, वनरक्षक कमलेश सोनी, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से हिरणों को कुंए से बाहर निकाला। इसके बाद हिरणों का पोस्टमॉर्टम कर हिरणों का दाह संस्कार किया।

कुएं में डूबने से दोनों हिरणों की हुई मौत।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Fblack-deer-died-after-falling-in-a-well-134165469.html
#शजपर #कए #म #गरन #स #द #हरण #क #मत #वन #वभग #न #गरमण #क #मदद #स #कय #रसकय #पसटमरटम #क #बद #कय #दह #ससकर #shajapur #News