0

शाजापुर के कृषि विज्ञान केंद्र में प्रदर्शन: वेतन, भत्तों में की गई कटौती को लेकर एक दिवसीय देशव्यापी कलमबंद हड़ताल – shajapur (MP) News

कृषि विज्ञान केन्द्र शाजापुर के समस्त कर्मचारी ने गुरुवार को एक दिवसीय कलम बंद हड़ताल की। यह सामूहिक कलमबंद हड़ताल पूरे देश के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्तों में शामिल एनपीएस, सेवानिवृत्ति सह मृत्यु उपादान (ग्रेजुएट

.

कटौती को आगामी आदेश तक स्थगन किए जाने के लिए उच्च न्यायालय प्रमुख पीठ जबलपुर की ओर से दिए गए आदेश का पालन न किए जाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्रों में पूर्व में दिए जा रहे समस्त लाभों को समान रूप से लागू रखने और सेवानिवृत्ति पश्चात के लाभों को पूर्व की भांति जारी रखने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर सांकेतिक विरोध किया जा रहा है।

बैनर और पोस्टर लिए प्रदर्शन करते कर्मचारी।

यह हड़ताल मध्यप्रदेश के दोनों जवाहरलाल नेहरू, जबलपुर और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के अधीन कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्रों के कर्मचारी संगठन कृषि विज्ञान केंद्र एम्पलोई वेलफेयर एसोसिएशन के तहत मध्यप्रदेश के समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों के समस्त कर्मचारी द्वारा की गई है।

समस्त स्टाफ की ओर से संगठन द्वारा ज्ञापन भी वरिष्ठ कार्यालय और अधिकारियों की ओर भेजा गया है। उच्च स्तर से भी कृषि विज्ञान केन्द्रों के कर्मचारी के वेतन भत्तों और सेवानिवृत्ति लाभों को पूर्ण की भांति निरन्तर रखे जाने का अनुरोध किया गया है।

#शजपर #क #कष #वजञन #कदर #म #परदरशन #वतन #भतत #म #क #गई #कटत #क #लकर #एक #दवसय #दशवयप #कलमबद #हड़तल #shajapur #News
#शजपर #क #कष #वजञन #कदर #म #परदरशन #वतन #भतत #म #क #गई #कटत #क #लकर #एक #दवसय #दशवयप #कलमबद #हड़तल #shajapur #News

Source link