दिन के समय भी छाए आसमान में बादल।
शाजापुर में मानसून की विदाई के बाद अब मौसम में ठंडक घुलने लगी है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में तेज धूप से जहां लोगों के पसीने छूट रहे हैं तो रात में ठंडी हवाएं फिलहाल राहत दे रही हैं।
.
मौसम विभाग की माने तो आगामी सप्ताह से मौसम पूरी तरह सर्द हो जाएगा और लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ेगा। वहीं शनिवार सुबह से 12 बजे तक आसमान पर बादल छाए हुए हैं, तो कहीं धूप भी निकल रही है।
शुक्रवार रात को भी रात में ठंडी हवाएं ठंडक का एहसास करा रही थी, लेकिन शुक्रवार दोपहर से शाम तक लोगों को पंखों के सहारे दिन गुजारना पड़ रहा है। हालांकि तापमान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन हवाओं की दिशा बदलने से मौसम में बदलाव हुआ है।
तापमान में भारी उठा पटक
शुक्रवार को भी नगर का अधिकतम तापमान 31.7 व न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री दर्ज किया गया। लेकिन उत्तर पूर्वी हवाओं की गति 12 किमी होने की वजह से मौसम परिवर्तित हुआ है, जिससे लोगों को ठंडक का एहसास होने लगा है।
#शजपर #क #तपमन #म #उतरचढ़व #जलद #दसतक #दग #सरद #दन #म #छट #रह #पसन #शम #क #ठड #क #एहसस #shajapur #News
#शजपर #क #तपमन #म #उतरचढ़व #जलद #दसतक #दग #सरद #दन #म #छट #रह #पसन #शम #क #ठड #क #एहसस #shajapur #News
Source link