शाजापुर में दीपोत्सव के बाद से मौसम बदलने लगा है। जिसका असर लोगों की दिनचर्या में भी दिखाई देने लगा है। हालांकि दो दिनों की अपेक्षा रविवार को तापमान में मामूली वृद्धि जरूर हुई, लेकिन इससे सर्दी पर कोई असर नहीं हुआ हैै। वहीं स्थानीय मौसम विशेषज्ञ की म
.
वर्तमान में भी सुबह-सुबह लोगों को कड़ाके की सर्दी महसूस होने लगी है। इसके बाद धूप खिलने से लोगों को जरूर मामूली राहत मिल रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को नगर का अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 11.3 दर्ज किया गया जो पिछले दिनों की अपेक्षा बढ़ा है।
सुबह से नगर में छाया कोहरा।
लेकिन स्थानीय मौसम विशेषज्ञ के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान और कम होगा। स्थानीय मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि अभी एक दो दिन तापमान में वृद्धि जरूर होगी, लेकिन दिसंबर माह शुरू होते ही तापमान भी कम होने लगेगा और लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना होगा।
अलाव बने सहारा
मौसम सर्द होने के बाद लोगों को सबसे पहले अलाव की याद आती है। नगर के चौराहे भी इन दिनों अलाव के सहारे रोशन हो रहे हैं। बाजारों में भले ही सन्नाटा पसरने लगा हो, लेकिन चौराहों पर लोग अलाव के सहारे देर तक समय गुजारते देखे जा रहे हैं।
#शजपर #क #तपमन #म #ममल #वदध #दसबर #क #पहल #सपतह #स #बढ़ग #सरद #दनभर #चल #रह #ठड #हवए #गनगन #धप #क #सहर #ल #रह #नगरवस #shajapur #News
#शजपर #क #तपमन #म #ममल #वदध #दसबर #क #पहल #सपतह #स #बढ़ग #सरद #दनभर #चल #रह #ठड #हवए #गनगन #धप #क #सहर #ल #रह #नगरवस #shajapur #News
Source link