शाजापुर के लालघाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायण गांव के पास सोमवार रात लगभग 10:30 बजे बस और कार की भिड़ंत हो गई, जिसमें कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
.
अस्पताल पुलिस चौकी में पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया कि दुपाड़ा रोड नारायण गांव के पास सड़क दुर्घटना में चंदन गांव निवासी देवेंद्र सिंह राजपूत (30) घायल हुआ था। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के शव को सोमवार रात को पोस्टमार्टम रूम में रख दिया गया है। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम होगा।
#शजपर #क #ललघट #कषतर #म #हदस #बस #और #कर #क #भड़त #म #यवक #क #मत #shajapur #News
#शजपर #क #ललघट #कषतर #म #हदस #बस #और #कर #क #भड़त #म #यवक #क #मत #shajapur #News
Source link