शाजापुर में उच्च शिक्षा विभाग के नवाचार के तहत शासकीय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से ऑटिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनटेक विद एआई सर्टिफिकेट कोर्स की कक्षाओं के प्रारंभ के पूर्व शुक्रवार
.
कार्यशाला के पहले दिन दोनों कोर्स के लिए आईआईटी दिल्ली की फैकल्टी की ओर से ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बताया गया दोनों कोर्स की अवधि 90 घंटे की रहेगी जो 6 जनवरी 2025 से प्रारंभ होकर 10 मार्च 2025 तक समाप्त होगा।
स्टूडेंट्स को एआई तकनीकी की जानकारी देते प्रोफेसर।
सप्ताह में 3 दिन एआई और 3 दिन फिनटेक विद एआई की कक्षाएं होंगी। कार्यशाला के दूसरे दिन एलएमएस के बारे में जानकारी दी गई। एलएमएस पर ही विद्यार्थियों को पंजीयन करना होगा। उसी पर कक्षाओं का आयोजन, असाईमेंट, प्रोजेक्ट सबमिशन और डिस्कशन होगा। 6 जनवरी 2025 से इन सर्टिफिकेट कोर्स की नियमित कक्षाएं महाविद्यालय की कम्प्यूटर लैब में प्रारंभ होगी।
एआई के नोडल प्रो. प्रकाश बर्फा ने बताया कि इन दोनों कोर्स को पूरा करने के उपरांत आईआईटी दिल्ली की ओर से जो सर्टिफिकेट प्राप्त होगा वो पूरे विश्व में मान्य होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को निर्माण कंपनियों में जैसे मोबाइल, कम्प्यूटर कार्य के रोजगार के अवसर आसानी से प्राप्त होंगे। कार्यशाला में एआई कोर्स के सहायक नोडल प्रो. मुक्तेश वार्ष्णेय सहित कोर्स के लिए सभी चयनित विद्यार्थी उपस्थित थे।
#शजपर #क #वदयरथ #सखग #तकनक #पएम #एकसलस #कलज #म #IIT #दलल #क #फकलट #क #ओरएटशन #करयकरम #आयजत #shajapur #News
#शजपर #क #वदयरथ #सखग #तकनक #पएम #एकसलस #कलज #म #IIT #दलल #क #फकलट #क #ओरएटशन #करयकरम #आयजत #shajapur #News
Source link