0

शाजापुर के 79 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस: बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने का टार्गेट पूरा नहीं करने पर कार्रवाई – shajapur (MP) News

शाजापुर कलेक्टर ऋजु बाफना ने जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड लक्ष्य अनुसार नहीं बनाने पर 79 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया है। इनमें रोजगार सहायक, सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को कारण बत

.

लक्ष्य के तहत काम नहीं करने पर DM ने थमाया नोटिस

सीएमएचओ डॉ. अजय सालविया ने बताया कि जिले में बीते कई दिनों से आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश स्तर से जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों को लक्ष्य निर्धारित किये गये थे। कलेक्टर ऋजु बाफना की ओर से काम की समीक्षा करने पर पाया गया की कर्मचारियों ने अपने काम में लापरवाही बरतते हुए लक्ष्य के तहत काम नहीं किया है। इसमें 11 ग्राम रोजगार सहायक, 16 सीएचओ, 12 एएनएम और 40 आशा कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया जारी किया गया।

#शजपर #क #करमचरय #क #करण #बतओ #नटस #बजरग #क #आयषमन #करड #बनन #क #टरगट #पर #नह #करन #पर #कररवई #shajapur #News
#शजपर #क #करमचरय #क #करण #बतओ #नटस #बजरग #क #आयषमन #करड #बनन #क #टरगट #पर #नह #करन #पर #कररवई #shajapur #News

Source link