0

शाजापुर: जनसुनवाई में पहुंचा बुजुर्ग हुआ बेहोश: बेटे की शिकायत करने आया था; अधिकारियों ने सरकारी गाड़ी से भेजा जिला अस्पताल – shajapur (MP) News

शाजापुर में मंगलवार को जनसुनवाई में एक बुजुर्ग कलेक्टर के नाम आवेदन देने के बाद वहीं बेहोश हो गया। बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बाहर लाया गया और एक अधिकारी के वाहन में जिला अस्पताल रवाना किया गया। बुजुर्ग अपने बड़े बेटे से परेशान होकर उसकी शिकायत करने के

.

शाजापुर जिले के ग्राम चौसला निकुंज निवासी नंदा पिता गणपत के बड़े बेटे हरिनारायण ने अपने भाईयों और पिता की भूमि पर भी कब्जा कर लिया। सिंचाई के लिए ट्युबवेल से पानी भी नहीं लेने दे रहा। खेती के लिए अन्य किसानों को पानी बेच रहा। घर का मकान भी बेच दिया।

बेहोश हुए बुजुर्ग को भेजा अस्पताल।

परेशान पिता जनसुनवाई में बेटे की शिकायत करने आएं थे। जनसुनवाई में एडीएम को शिकायत करने के बाद बेहोश हो गए। जनसुनवाई से व्हील चेयर पर बाहर लाया गया और उन्हें अस्पताल भेजा। बुजुर्ग अब ठीक है। प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को गांव में भेजकर बुजुर्ग की शिकायत की जांच करने को कहा है।

बडे़ बेटे से परेशान है बुजुर्ग

बुजुर्ग के तीन बेटे हरिनारायण, मुकेश और जितेन्द्र है। हरिनारायण सबसे बड़ा बेटा है और बुजुर्ग से अलग हो गया। बुजुर्ग ने बड़े बेटे को पांच बीघा जमीन दी है। इसके अलावा शामिल की जमीन में से भी कुछ हिस्सा दे रखा है। हरिनारायण ने ट्यूबवेल पर कब्जा कर लिया और सिंचाई नहीं करने दे रहा है। बेटे के टेंशन में बुजुर्ग बेहोश हो गया।

#शजपर #जनसनवई #म #पहच #बजरग #हआ #बहश #बट #क #शकयत #करन #आय #थ #अधकरय #न #सरकर #गड #स #भज #जल #असपतल #shajapur #News
#शजपर #जनसनवई #म #पहच #बजरग #हआ #बहश #बट #क #शकयत #करन #आय #थ #अधकरय #न #सरकर #गड #स #भज #जल #असपतल #shajapur #News

Source link