0

शाजापुर नगर पालिका की अंतिम चेतावनी: शहरी हाईवे के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए जारी किया नोटिस, 100 से अधिक लोगों का कब्जा – shajapur (MP) News

शाजापुर शहर में गुरुवार को नगरपालिका की ओर से शहरी हाईवे के दोनों ओर अवैध रूप से लगाई गई गुमटियां, हाथ ठेले और अस्थाई दुकानों को हटाने के लिए व्यापारियों को अंतिम चेतावनी दी। नगरपालिका की टीम बार-बार शहरी हाईवे के दोनों ओर से हटाने के लिए दुकानदारों

.

100 से अधिक लोगों का अवैध कब्जा

शहरी हाईवे के दोनों ओर 100 से अधिक व्यापारी अवैध कब्जा करके व्यवसाय कर रहे हैं। हाईवे पर यात्री बसों और अन्य वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में हादसे की संभावना बनी रहती है। शहर में इसके पहले भी कई हादसे हो चुके हैं जिनमें 20 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद भी शहरी हाईवे के दोनों ओर अतिक्रमण है।

नगरपालिका सीएमओ डॉ मधु सक्सेना ने बताया शहरी हाईवे के दोनों ओर दुकानदार अवैध कब्जा कर व्यवसाय कर रहे हैं, इन्हें यहां से हटने की चेतावनी दी गई है। नगरपालिका जल्द ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू करेगी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fshajapur%2Fnews%2Flast-warning-of-shajapur-municipality-134109127.html
#शजपर #नगर #पलक #क #अतम #चतवन #शहर #हईव #क #दन #ओर #स #अतकरमण #हटन #क #लए #जर #कय #नटस #स #अधक #लग #क #कबज #shajapur #News