वार्ड की महिलाओं के साथ पहुंची पार्षद ने दिया ज्ञापन।
शाजापुर के वार्ड 15 की पार्षद भावना सत्या वात्रे ने अपने वार्डवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार शाम को 6:30 बजे सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। जिसमें समस्याओं और लोगों की सुविधा की मांग की गई।
.
वार्ड पार्षद ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु सक्सेना को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि वार्ड में महादेव घाट पर टीनशेड निर्माण के लिए टेंडर किया गया था। लेकिन आज तक ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है। वार्ड पार्षद ने मांग की कि उस टेंडर को निरस्त कर पुनः टेंडर प्रक्रिया किए जाने की मांग की।
दूसरे ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वार्डवासियों को वर्ष 2021 से आज तक वार्डवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है जो बार-बार आकर इससे मुझे अवगत करा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि आज तक प्राप्त वार्ड के आवेदनों को नवीन डीपीआर में दर्ज कराया जाए, ताकि वार्डवासियों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने एक और ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने वार्ड में बने कचरा घर को हटाने की मांग की। इस दौरान उनके साथ वार्ड की महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंची थी।
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ मधु सक्सेना का कहना है कि वार्ड पार्षद की ओर से ज्ञापन दिया गया है। जो भी समस्या बताई गई है, उनका निराकरण जल्दी किया जाएगा।
#शजपर #परषद #न #रहवसय #क #समसयओ #क #लकर #सप #जञपन #परधनमतर #आवस #दलन #और #टनशड #क #मग #महलओ #क #सथ #पहच #नप #करयलय #shajapur #News
#शजपर #परषद #न #रहवसय #क #समसयओ #क #लकर #सप #जञपन #परधनमतर #आवस #दलन #और #टनशड #क #मग #महलओ #क #सथ #पहच #नप #करयलय #shajapur #News
Source link