शाजापुर में शनिवार को नगर पालिका की टीम शहरी हाईवे पर लगने वाली स्वेटर की अस्थाई दुकानों के अतिक्रमण को हटाने पहुंची। हालांकि, इस दौरान नगर पालिका कर्मियों को स्वेटर व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा है। इस वजह से टीम को बिना कार्रवाई कर उन्हें
.
दरअसल, नगरपालिका की टीम उसे शासकीय भूमि बता कर, वहां लगी वूलन दुकान को हटाने पहुंची थी। लेकिन तभी वहां एक व्यक्ति उसे अपनी निजी जमीन बताते हुए अखबारों में छपी खबरें भी दिखाई। जिसके बाद नपा कर्मी बगैर कार्रवाई कर लौटने पर मजबूर हो गए।
हाईवे के दोनों ओर है अतिक्रमण
नगर से गुजरे शहरी हाईवे के दोनों तरफ अतिक्रमण हैं। इसके कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। इसी वजह से अतिक्रमण हटाने पहुंचे नपाकर्मियों के सामने व्यापारियों ने यह बात रखी। उन्होंने कहा- दो-तीन महीने का सीजन कर हम लोग यहां से चले जाएंगे। हालांकि, इसे अतिक्रमण बताकर आप लोग यहां हमें हटाने के लिए आ गए।
वूलन व्यापारियों ने प्रशासन और नगरपालिका पर पक्षपात का आरोप भी लगाया और बताया कि पूरे शहरी हाई-वे पर अतिक्रमण है। लेकिन वूलन की पांच-छह दुकानों को क्यों टारगेट किया जा रहा है। हाईवे पर 100 से ज्यादा दुकानें लगी हुई है, उनकी ओर कोई नहीं देख रहा।
नगर पालिका की टीम अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची। लेकिन स्वेटर व्यापारियों ने विरोध किया। जिसके चलते बिना कार्रवाई के नपाकर्मियों को लौटना पड़ा।
#शजपर #म #अतकरमण #हटन #पहच #नपकरम #सवटर #वयपरय #न #जतय #वरध #बगर #कररवई #कर #लटन #पड #shajapur #News
#शजपर #म #अतकरमण #हटन #पहच #नपकरम #सवटर #वयपरय #न #जतय #वरध #बगर #कररवई #कर #लटन #पड #shajapur #News
Source link