0

शाजापुर में करणी सेना के 18 कार्यकर्ता बरी: महाराणा प्रताप जुलूस दंगे के मामले में 5 साल बाद आया फैसला, वकीलों का सम्मान – shajapur (MP) News

फैसले के बाद एक दूसरे को बधाई देते वकील और करणी सेना के कार्यकर्ता।

शाजापुर जिला न्यायालय ने सोमवार को 2018 में महाराणा प्रताप जुलूस के दौरान मन्यारवाड़ी में हुए दंगे के मामले में करणी सेना के सभी 18 कार्यकर्ताओं को बरी कर दिया।

.

करणी सेना परिवार के मीडिया प्रभारी सोनू बना सापखेडा ने इस फैसले की जानकारी दी। इस मामले में करणी सेना परिवार की तरफ से कई वकीलों ने पैरवी की। इनमें के श्रीवास्तव, दीवान सिंह गोयल और जितेंद्र सिंह सोनगरा शामिल थे।

फैसले के बाद कोर्ट परिसर में किया वकीलों का सम्मान।

करणी सेना परिवार के प्रदेश सचिव अजीत सिंह डोडिया खड़ी ने सभी वकीलों का सम्मान किया। उन्होंने वकीलों को पुष्प माला पहनाई और मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।

#शजपर #म #करण #सन #क #करयकरत #बर #महरण #परतप #जलस #दग #क #ममल #म #सल #बद #आय #फसल #वकल #क #सममन #shajapur #News
#शजपर #म #करण #सन #क #करयकरत #बर #महरण #परतप #जलस #दग #क #ममल #म #सल #बद #आय #फसल #वकल #क #सममन #shajapur #News

Source link