0

शाजापुर में कोहरे और सर्दी से मिलेगी राहत: मौसम विभाग ने जताई तापमान बढ़ने और मौसम खुलने की संभावना – shajapur (MP) News

ग्वालियर की ओर से बना ठंडा सिस्टम कमजोर, कोहरे से राहत मिलने की संभावना

लंबे समय से ठंड और कोहरे का सामना कर रहे शहर के लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, ग्वालियर की ओर से बना ठंडा मौसम प्रणाली (सिस्टम) कमजोर हो गया है, जिससे शाजापुर के मौसम में सुधार होगा। बारिश के बाद से ही मौसम ठंडा बना हुआ था

.

रात के तापमान में भी होगा सुधार

ग्वालियर की ओर से आ रही उत्तरी हवाएं मौसम को और ठंडा बना रही थीं। अब यह सिस्टम कमजोर हो चुका है, और मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में कोहरे से पूरी तरह राहत मिलने की संभावना जताई है। इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है।

मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शुक्रवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रहा। हवाओं की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी। आगामी दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी, और मौसम साफ रहेगा।

#शजपर #म #कहर #और #सरद #स #मलग #रहत #मसम #वभग #न #जतई #तपमन #बढ़न #और #मसम #खलन #क #सभवन #shajapur #News
#शजपर #म #कहर #और #सरद #स #मलग #रहत #मसम #वभग #न #जतई #तपमन #बढ़न #और #मसम #खलन #क #सभवन #shajapur #News

Source link