26 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋजु बाफना सुबह 8:58 बजे पहुंचेंगी और 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।
.
कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा के अनुसार, सुबह 9:15 बजे मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा जाएगा। इसके बाद 9:25 बजे मार्चपास्ट होगा, 9:45 बजे पीटी प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सुबह 10:15 बजे झांकी प्रदर्शन होगा और 10:30 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की शाम को बस स्टैंड शाजापुर में भारत पर्व का विशेष आयोजन किया जाएगा। शाम 7 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में भोपाल से आईं शीला त्रिपाठी बघेली लोकगीत प्रस्तुत करेंगी, जबकि अशोक नगर के हरिशंकर केवट ढिमरयाई लोकनृत्य की प्रस्तुति देंगे।
#शजपर #म #गणततर #दवस #पर #कलकटर #ऋज #बफन #करग #धवजरहण #सबह #बज #स #शर #हग #समरह #शम #क #भरत #परव #म #हग #ससकतक #परसततय #shajapur #News
#शजपर #म #गणततर #दवस #पर #कलकटर #ऋज #बफन #करग #धवजरहण #सबह #बज #स #शर #हग #समरह #शम #क #भरत #परव #म #हग #ससकतक #परसततय #shajapur #News
Source link