घने कोहरे के साथ हुई नववर्ष की शुरुआत,
शाजापुर में नए वर्ष की पहली सुबह घने कोहरे की चादर ओढ़े हुए आई। इस दिन सर्द हवाओं ने भी लोगों को कंपकंपी का एहसास कराया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में कोहरे से राहत मिलने की संभावना है, लेकिन सर्दी का असर अभी बना रहेगा।
.
एक सप्ताह से छा रहा है घना कोहरा
दिसंबर माह का शुरुआती सप्ताह सर्दी के बिना बीता था। इसके बाद मौसम में बदलाव आया और बारिश ने सर्दी को और बढ़ा दिया। पिछले एक सप्ताह से नगरवासी कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का सामना कर रहे हैं। बुधवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई, हालांकि कुछ देर बाद कोहरा छंटने पर लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई।
मौसम विभाग की माने तो अब कोहरे से राहत रहेगी, लेकिन तापमान सामान्य रहेगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं, 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया था। बुधवार को भी मौसम का यही हाल रहा और नए साल की पहली सुबह नगरवासियों को कड़ाके की सर्दी का अनुभव हुआ।
#शजपर #म #घन #कहर #क #सथ #नए #सल #क #आगज #सरद #हवओ #न #बढई #कपकप #मसम #वभग #न #द #कहर #स #रहत #क #सभवन #shajapur #News
#शजपर #म #घन #कहर #क #सथ #नए #सल #क #आगज #सरद #हवओ #न #बढई #कपकप #मसम #वभग #न #द #कहर #स #रहत #क #सभवन #shajapur #News
Source link