शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में के प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति के नेतृत्व में कॉलेज चलो अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार बोड़ाने, डॉ. वीपी मीणा और डॉ. दिनेश निंगवाल उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने बच्चों को कॉलेज चलो अभ
.
जानकारी देते हुए डॉ. अरुण कुमार बोड़ाने ने विद्यार्थियों को बताया कि ई-प्रवेश, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 एवं महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. वीपी मीणा ने एनसीसी और अन्य जानकारी दी तो, डॉ. दिनेश निंगवाल ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
अंत में प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति ने महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन और सुविधाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के वरिष्ठ अध्यापक डॉ. माखनलाल धानुक ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य प्रवीण मंडलोई और अन्य स्टाफ, विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#शजपर #म #चलय #कलज #चल #अभयन #सटडटस #क #द #रषटरय #शकष #नत #और #परवश #परकरय #क #जनकर #shajapur #News
#शजपर #म #चलय #कलज #चल #अभयन #सटडटस #क #द #रषटरय #शकष #नत #और #परवश #परकरय #क #जनकर #shajapur #News
Source link