0

शाजापुर में चाइनीज मांझे से बुजुर्ग का पैर कटा: प्रतिबंध के बावजूद जिले में खुलेआम बिक रहा, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान – shajapur (MP) News

शाजापुर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का खुलेआम उपयोग जारी है, जिसका खामियाजा रविवार को एक बुजुर्ग को भुगतना पड़ा। ग्राम कांकड़ी के 60 वर्षीय बलदेव सिंह साप्ताहिक हाट के लिए शाजापुर आए थे। रिक्शा से उतरते समय उनका पैर चाइनीज मांझे में फंस गया। इस बीच प

.

घटना के समय बुजुर्ग के साथ 10 वर्षीय बच्चा भी था, जिसकी जान बाल-बाल बची। चिंताजनक बात यह है कि प्रतिबंध के बावजूद न तो दुकानदार इस खतरनाक मांझे की बिक्री रोक रहे और न ही लोग इसकी खरीदी से बच रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की ढिलाई के कारण चाइनीज मांझे का उपयोग बेरोकटोक जारी है। मकर संक्रांति पर इस खतरनाक डोर के व्यापक उपयोग की आशंका है।

#शजपर #म #चइनज #मझ #स #बजरग #क #पर #कट #परतबध #क #बवजद #जल #म #खलआम #बक #रह #अधकर #नह #द #रह #धयन #shajapur #News
#शजपर #म #चइनज #मझ #स #बजरग #क #पर #कट #परतबध #क #बवजद #जल #म #खलआम #बक #रह #अधकर #नह #द #रह #धयन #shajapur #News

Source link