शाजापुर में राज्य शासन के निर्देश पर कल 11 दिसंबर से 26 जनवरी 25 तक मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की शत-प्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गई योजनाओं के हितग्राहियों को लाभा
.
कलेक्टर ऋजु बाफना ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि
11 दिसंबर से 26 जनवरी तक जन-कल्याण पर्व भी मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों की गतिविधियों और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी होगा। साथ ही राज्य शासन की एक साल की उपलब्धियों को प्रदर्शित भी किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में सैचुरेशन लाने के निर्देश दिए।
आमजनों की समस्या का निराकरण और पात्र हितग्राहियों का सर्वे
जन-कल्याण अभियान में 34 हितग्राही मूलक, 11 लक्ष्य आधारित और 63 अन्य सेवाओं को आम नागरिकों तक सहज रूप से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियों की सीएम हेल्पलाइन डेशबोर्ड पर मॉनीटरिंग की जाएगी। राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए संचालित राजस्व महाअभियान-3 की अवधि 26 जनवरी तक के लिए बढ़ाई गई है।
अभियान अवधि में शहरी और ग्रामीण अंचलों में शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का निराकरण और पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। आयुष्मान योजना में 70 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।
#शजपर #म #जनकलयण #अभयन #क #कल #स #शरआत #घरघर #हग #सरव #कदर #और #रजय #सरकर #क #यजनओ #स #हतगरहय #क #कय #जएग #लभनवत #shajapur #News
#शजपर #म #जनकलयण #अभयन #क #कल #स #शरआत #घरघर #हग #सरव #कदर #और #रजय #सरकर #क #यजनओ #स #हतगरहय #क #कय #जएग #लभनवत #shajapur #News
Source link