0

शाजापुर में जहर खाने से युवक की मौत: जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा – shajapur (MP) News

शाजापुर में सारंगपुर निवासी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कर कर लिया है।

.

अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ बाबूलाल डाबी ने बुधवार शाम करीब 4:30 बजे बताया कि सारंगपुर निवासी राजू अंसारी पिता अनीस अंसारी वार्ड क्रमांक 3 ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। वही मर्ग कायम कर मामले में जांच की जाएगी।

#शजपर #म #जहर #खन #स #यवक #क #मत #जल #असपतल #म #इलज #क #दरन #दम #तड #shajapur #News
#शजपर #म #जहर #खन #स #यवक #क #मत #जल #असपतल #म #इलज #क #दरन #दम #तड #shajapur #News

Source link