शाजापुर में मौसम सामान्य होने लगा, लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी झेलने के बाद अब शाजापुर में मौसम सामान्य होने लगा है। सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उछाल से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग के अनुसार, कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन इसके बाद सर्दी फिर पलटवार कर सकती
.
चौराहों पर अलाव जलाकर राहत पाते दिखे लोग
उत्तरी हवाओं की रफ्तार बढ़ने और पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण नगर का मौसम बेहद ठंडा हो गया था। इस वजह से न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। सर्दी के इस प्रकोप के चलते लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा था। चौराहों पर जलते अलाव ही लोगों को ठंड से थोड़ी राहत दे रहे थे।
न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
रविवार से तापमान में बढ़ोतरी के कारण ठंड का असर कम हुआ है। हालांकि, मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि यह राहत अस्थायी हो सकती है। आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे, और इसके बाद सर्दी दोबारा लौट सकती है। सोमवार को शाजापुर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री रहा।
बादलों की मौजूदगी से राहत लेकिन ठंड फिर लौटने की संभावना।
#शजपर #म #तपमन #म #वदध #स #सरद #स #थड #रहत #कछ #दन #ऐस #ह #बन #रहग #मसम #क #मजज #मसम #वभग #ठड #फर #पलटवर #करग #shajapur #News
#शजपर #म #तपमन #म #वदध #स #सरद #स #थड #रहत #कछ #दन #ऐस #ह #बन #रहग #मसम #क #मजज #मसम #वभग #ठड #फर #पलटवर #करग #shajapur #News
Source link