0

शाजापुर में तीन दिन तक प्रसूता को भूखा रखा: कलेक्टर के हस्तक्षेप पर हुई डिलीवरी; जिला अस्पताल में नवजात की मौत – shajapur (MP) News

मृत नवजात का अंतिम संस्कार करने ले जाता परिजन।

शाजापुर जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला को तीन दिन तक डिलीवरी के लिए भटकाया गया। जब कलेक्टर से शिकायत की गई, तब जाकर डॉ. लक्ष्मी जायसवाल ने शुक्रवार को डिलीवरी कराई। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और नवजात की मृत्यु हो गई।

.

तीन दिन रखा प्रसूता को भूखा

पीड़ित महिला के पति अर्जुन पंवार ने बताया कि वह देवास जिले के बालाखेड़ा के निवासी हैं। उनकी पत्नी को 18 मार्च को राजगढ़ से शाजापुर जिला अस्पताल लाया गया। डॉ. लक्ष्मी जायसवाल ने उस दिन कहा कि महिला को कुछ न खिलाएं क्योंकि ऑपरेशन करना है। अगले दिन डॉक्टर नहीं आईं। 20 मार्च को फिर वही निर्देश दिया गया। डॉक्टर ने फोन तक नहीं उठाया।

21 मार्च को जब महिला की स्थिति बिगड़ने लगी, तब परिजनों ने कलेक्टर ऋजु बाफना को फोन कर पूरी स्थिति बताई। कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद डिलीवरी कराई गई। लेकिन नवजात मृत पाया गया। दो दिन तक प्रसूता को भूखा रखा गया।

मृत नवजात को अस्पताल से ले जाते परिजन।

अस्पताल की सीढ़ियों नवजात का शव लेकर निकलते परिजन।

अस्पताल की सीढ़ियों नवजात का शव लेकर निकलते परिजन।

डॉक्टर ने किया फोन बंद

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान डॉ. लक्ष्मी जायसवाल का नाम ही सामने आ रहा है। कलेक्टर के हस्ताक्षेप के बाद हुई डिलीवरी में नवजात की मौत के बाद डॉक्टर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। बार बार कॉल करने के बाद भी उनकी ओर से कॉल रिसीव नहीं किया जा रहा। हालांकि प्रसूता की हालत अब ठीक है।

अधिकारी बोले- मामला जानकारी में नहीं

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. एमके. जोशी ने कहा कि वे बाहर हैं और मामले की जानकारी लेकर ही कोई टिप्पणी कर पाएंगे। वही सीएमएचओ अजय सालवीय से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

#शजपर #म #तन #दन #तक #परसत #क #भख #रख #कलकटर #क #हसतकषप #पर #हई #डलवर #जल #असपतल #म #नवजत #क #मत #shajapur #News
#शजपर #म #तन #दन #तक #परसत #क #भख #रख #कलकटर #क #हसतकषप #पर #हई #डलवर #जल #असपतल #म #नवजत #क #मत #shajapur #News

Source link